Krishna 28 Names | श्रीकृष्ण के 28 दिव्य नामों का स्तोत्र

Krishna 28 Names - श्रीकृष्ण के 28 दिव्य नामों का स्तोत्र

📅 Jan 24th, 2025

By Vishesh Narayan

Summary Krishna 28 Names are divine names that cure ailments, purify the tongue, delight the mind, eliminate sorrows, and bring immense pleasure to all senses.


Krishna 28 Names are the divine names that produce results equal to a thousand names and are the most effective medicine for curing the world's ailments.

Just as water is the most significant way of calming a burning fire, only the sun can remove severe darkness. Similarly, God's name alone can destroy man's limitless mental faults, such as pride, dishonesty, pride, jealousy, rage, and greed.

The tongue becomes pure by continually pronouncing the name; the mind becomes tremendously pleased, all the senses experience supreme delight, and all sorrows and sorrows are eliminated.

According to Shrimad Bhagwat, 'By using the name of God with love, without love, as a sign, while laughing, scolding, or even as an insult, all a person's faults are destroyed.

Once, Arjun questioned Lord Krishna, "Keshav!" Why does someone repeat your thousand names again and over? Chanting them is difficult. For the sake of humanity, tell us your divine names that produce outcomes equal to a thousand names.

Lord Shri Krishna said, "I tell you 28 miraculous names of mine that, when chanted, sin cannot remain in the human body." That individual receives the results of one crore cow offerings, one hundred horse sacrifices, and one thousand Kanyadaan gifts.

By remembering or chanting these names on Amavasya, Purnima, and Ekadashi tithi and every morning, afternoon and evening, a person becomes free from all sins.

Krishna 28 Names 

arjun uvaach!
kee noo naam sahastraanee ka jaap baarambaar. 
arthaat naamaani divyaani taani chaachakshv keshav.

*shreebhagavaanuvaach....*
matsyan koorman varahan ch vaamanan ch janaardanam. 
govindan pundareekaakshan maadhavan madhusoodanam..

padmanaabhan sahastraakshan vanamaalin halaayudham. 
govardhanan hrsheekeshan vaikunthan purooshottam..

vishvaroopan vaasudevan raaman naaraayanan harim. 
daamodaran shreedharan ch vedaangan garunadhvajam..

anantan krshnagopaalan japatonasti pathakam. 
gavaan kotipaadasy ashvamedhashatasy ch..

हजार नामों के समान फल देने वाले भगवान के नामों का उच्चारण करना संसार के रोगों के नाश की सर्वश्रेष्ठ औषधि है । जैसे जलती हुई अग्नि को शान्त करने में जल सर्वोपरि साधन है, घोर अन्धकार को नष्ट करने में सूर्य ही समर्थ है, वैसे ही मनुष्य के अनन्त मानसिक दोषों—दम्भ, कपट, मद, मत्सर, क्रोध, लोभ आदि को नष्ट करने में भगवान का नाम ही समर्थ है ।

बारम्बार नामोच्चारण करने से जिह्वा पवित्र हो जाती है, मन को अत्यन्त प्रसन्नता होती है, समस्त इन्द्रियों को परम सुख प्राप्त होता है और सारे शोक-संताप नष्ट हो जाते हैं । 

श्रीमद्भागवत के अनुसार– ’भगवान का नाम प्रेम से, बिना प्रेम से, किसी संकेत के रूप में, हंसी-मजाक करते हुए, किसी डांट-फटकार लगाने में अथवा अपमान के रूप में भी लेने से मनुष्य के सम्पूर्ण पाप नष्ट हो जाते हैं ।’

*रामचरितमानस में कहा गया है–*
’भाव कुभाव अनख आलसहुँ । 
नाम जपत मंगल दिसि दसहुँ।।’ 

भगवान का नाम लेकर जो जम्हाई भी लेता है उसके समस्त पाप भस्मीभूत हो जाते हैं–

राम राम कहि जै जमुहाहीं । 
तिन्हहि न पाप पुंज समुहाहीं ।।

श्रीकृष्ण और अर्जुन संवाद
एक बार भगवान श्रीकृष्ण से अर्जुन ने पूछा—‘केशव ! मनुष्य बार-बार आपके एक हजार नामों का जप क्यों करता है, उनका जप करना तो बहुत ही श्रम साध्य है । आप मनुष्यों की सुविधा के लिए एक हजार नामों के समान फल देने अपने दिव्य नाम बताइए ।’

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा—‘मैं अपने ऐसे चमत्कारी 28 नाम बताता हूँ जिनका जप करने से मनुष्य के शरीर में पाप नहीं रह पाता है । वह मनुष्य एक करोड़ गो-दान, एक सौ अश्वमेध-यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त करता है। 

अमावस्या, पूर्णिमा तथा एकादशी तिथि को और प्रतिदिन प्रात:, मध्याह्न व सायंकाल इन नामों का स्मरण करने या जप करने से मनुष्य सम्पूर्ण पापों से मुक्त हो जाता है ।’ 

समस्त पापनाशक भगवान के 28 दिव्य नामों का स्तोत्र (श्रीविष्णोरष्टाविंशति नाम स्तोत्रम् )

अर्जुन उवाच !
किं नु नाम सहस्त्राणि जपते च पुन: पुन: । 
यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव ।।

*श्रीभगवानुवाच....*
मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम्। 
गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्।। 

पद्मनाभं सहस्त्राक्षं वनमालिं हलायुधम्। 
गोवर्धनं हृषीकेशं वैकुण्ठं पुरुषोत्तमम्।। 

विश्वरूपं वासुदेवं रामं नारायणं हरिम् । 
दामोदरं श्रीधरं च वेदांगं गरुणध्वजम् ।। 

अनन्तं कृष्णगोपालं जपतोनास्ति पातकम्। 
गवां कोटिप्रदानस्य अश्वमेधशतस्य च ।।

भगवान श्रीकृष्ण के 28 दिव्य नाम (हिन्दी में)
मत्स्य, कूर्म, वराह, वामन, जनार्दन,
गोविन्द पुण्डरीकाक्ष, माधव, मधुसूदन,
पद्मनाभ, सहस्त्राक्ष, वनमाली, हलायुध, 
गोवर्धन, हृषीकेश, वैकुण्ठ, पुरुषोत्तम,
विश्वरूप,वासुदेव, राम, नारायण,हरि,
दामोदर, श्रीधर, वेदांग, गरुड़ध्वज,
अनन्त,कृष्णगोपाल।

जीवन की जटिलताओं में फंसे, हारे-थके, आत्म-विस्मृत सम्पूर्ण प्राणियों के लिए आज के जीवन में भगवन्नाम ही एकमात्र तप है, एकमात्र साधन है, एकमात्र धर्म है। इस मनुष्य जीवन का कोई भरोसा नहीं है । इसके प्रत्येक श्वास का बड़ा मोल है। अत: उसका पूरा सदुपयोग करना चाहिए।            

    *।।श्री कृष्णाय नमः।।*


LATEST POSTS


POPULAR POSTS


NewsLetter

New articles, upcoming events, showcase… stay in the loop!