Durga 32 Names are the Wonderful thirty-two Names of Goddess Durga. The names have been written in the Durga Saptashati. Durga Dwatrinsha Naamamala or 32 Names of Goddess Durga are very pious and powerful names suggested by Goddess Durga to the Gods & Demi-gods.
Goddess Durga revealed the secret to the Devtas that in case of any fear or war, only reciting the divine names of Durga would help them to remove the fear and Goddess Durga would surely help Devtas.
Goddess Durga is the mother of the universe and is believed to be the power behind the work of creation, preservation, and destruction of the world.
Since time immemorial she has been worshipped as the supreme power of the Supreme Being. Goddess Durga protects her devotees from the evils of the world and at the same time removes their miseries.
Durga is the one who eliminates the suffering from one’s life. Durga is the Ultimate Shakti or Mahashakti, the ultimate power inherent in all Creation.
The divine stotra is inscribed in Durga Saptashati written by Rishi Markandeya. There are some other versions of this stotra that can be used to attain health, liberation, and remove the enemies which can only be learned from a competent Guru.
For general purpose, this prayer presents a garland of 32 names of the Mother Durga, starting with the letter “Dha”. This is especially recommended to get rid of fear.
Durga 32 Names Text & Meaning
दुर्गा दुर्गार्तिंशमनी दुर्गाऽऽपद्विनिवारिणी ।
दुर्गमच्छेदिनी दुर्गसाधिनी दुर्गनाशिनी ॥
Durga Druragarthi Samani Durgapadvinivarini,
Durgama chedini , durga sadhini , durga nashini.
Goddess Durga, she who appeases great pain,
She who cures great dangers, she who cuts off difficulties,
She who makes it possible to get difficult things,
And she who destroys difficulties.
दुर्गतोद्धारिणी दुर्गनिहन्त्री दुर्गमापहा ।
दुर्गमज्ञानदा दुर्गदैत्यलोकदवानला ॥
Durgathodharini , Durga nihanthri , durgamaapaha,
Durgamajnanadha , Durga daithya loka dhavanala.
She who saves us from bad fate, She who controls difficulties,
She who removes difficulties, She who is difficult for the ignorant,
She is the burning fire in the world of asuras.
दुर्गमादुर्गमालोका दुर्गमाऽऽत्मस्वरूपिणी ।
दुर्गमार्गप्रदा दुर्गमविद्या दुर्गमाश्रिता ॥
Durgama, Durgamaaloka, Durgathma swaroopini,
Durga marga pradha . Durgamavidhyaa, durgamasritha
She who is impassable, She who is difficult to view,
She who is the personification of the soul of Durga,
She who shows the way in difficulties, She who is difficult to learn,
And she who is difficult to depend upon.
दुर्गमज्ञानसंस्थाना दुर्गमध्यानभासिनी ।
दुर्गमोहा दुर्गमगा दुर्गमार्थस्वरूपिणी ॥
Durgamajnana samsthana , durga madhyanabhasini,
Durga mohaa , durgamagaa , durgamartha swaroopini.
She who is the fort against ignorance, She who shines to those who try hard,
She who is the fortress against attachment,
She who is difficult to attain, She who is the personification of difficult senses.
दुर्गमासुरसंहन्त्री दुर्गमायुधधारिणी ।
दुर्गमाङ्गी दुर्गमता दुर्गम्या दुर्गमेश्वरी ॥
Durgamasura samhanthri , Durgamayudha Dharini,
Durgamangi , durgamathaa , durgamya, durgameswari.
She who kills difficult asuras, She who wears difficult weapons,
She who goes to difficult places, She who is the mother Durga,
She who is difficult to attain and she who is the Goddess of difficulties.
दुर्गभीमा दुर्गभामा दुर्गभा दुर्गदारिणी ।
नामावलिमिमां यस्तु दुर्गाया सुधी मानवः ॥
पठेत् सर्वभयान्मुक्तो भविष्यति न संशयः ।
Durga bheema , Durga bhama , Durgadhaa , durga dharini
Namavaleem imam yasthu Durgaayaa may Manava ,
Padethu sarva bhayan muktho bhavishyathi na sanshaya.
She is grossly fearful. She who is intensely passionate,
She who is a fierce mace, She who wears difficult weapons.
The man who reads this series of names of Durga,
Without any doubt would get rid of all fears.
Click Here For The Audio of 32 Names
Durga 32 Names Benefits Hindi
एक समयकी बात है, ब्रह्मा आदि देवताओंने पुष्प आदि विविध उपचारोंसे महेश्वरी दुर्गाका पूजन किया। इससे प्रसन्न होकर दुर्गतिनाशिनी दुर्गानि कहा— 'देवताओ ! मैं तुम्हारे पूजनसे संतुष्ट हूँ, तुम्हारी जो इच्छा हो, माँगो, मैं तुम्हें दुर्लभ-से-दुर्लभ वस्तु भी प्रदान करूँगी।' दुर्गाका यह वचन सुनकर देवता बोले— 'देवि ! हमारे शत्रु महिषासुरको, जो तीनों लोकोंके लिये कंटक था, आपने मार डाला, इससे सम्पूर्ण जगत् स्वस्थ एवं निर्भय हो गया।
आपकी ही कृपासे हमें पुनः अपने-अपने पदकी प्राप्ति हुई है। आप भक्तोंके लिये कल्पवृक्ष हैं, हम आपकी शरणमें आये हैं। अतः अब हमारे मनमें कुछ भी पानेकी अभिलाषा शेष नहीं है। हमें सब कुछ मिल गया । तथापि आपकी आज्ञा है, इसलिये हम जगत्की रक्षाके लिये आपसे कुछ पूछना चाहते हैं। महेश्वरि !
कौन-सा ऐसा उपाय है, जिससे शीघ्र प्रसन्न होकर आप संकटमें पड़े हुए जीवकी रक्षा करती हैं। देवेश्वरि ! यह बात सर्वथा गोपनीय हो तो भी हमें अवश्य बतावें ।'
देवताओंके इस प्रकार प्रार्थना करनेपर दयामयी दुर्गा देवीने -'देवगण ! सुनो—यह रहस्य अत्यन्त गोपनीय और दुर्लभ है। मेरे कहा बत्तीस नामों की माला सब प्रकारकी आपत्तिका विनाश करनेवाली है। तीनों लोकोंमें इसके समान दूसरी कोई स्तुति नहीं है। यह रहस्यरूप है। इसे बतलाती हूँ, सुनो
श्री दुर्गा द्वात्रिंश नाम माला स्तोत्र
१ दुर्गा, २ दुर्गार्तिशमनी, ३ दुर्गापद्विनिवारिणी, ४ दुर्गमच्छेदिनी, ५ दुर्गसाधिनी, ६ दुर्गनाशिनी, ७ दुर्गतोद्धारिणी, ८ दुर्गनिहन्त्री, ९ दुर्गमापहा, १० दुर्गमज्ञानदा, ११ दुर्गदैत्यलोकदवानला, १२ दुर्गमा, १३ दुर्गमालोका, १४ दुर्गमात्मस्वरूपिणी, १५ दुर्गमार्गप्रदा, १६ दुर्गमविद्या, १७ दुर्गमाश्रिता, १८ दुर्गमज्ञानसंस्थाना, १९ दुर्गमध्यानभासिनी, २० दुर्गमोहा, २१ दुर्गमगा, २२ दुर्गमार्थस्वरूपिणी, २३ दुर्गमासुरसंहन्त्री, २४ दुर्गमायुधधारिणी, २५ दुर्गमाङ्गी, २६ दुर्गमता २७ दुर्गम्या, २८ दुर्गमेश्वरी, २९ दुर्गभीमा, ३० दुर्गभामा ३१ दुर्गभा, ३२ दुर्गदारिणी ।
जो मनुष्य मुझ दुर्गाकी इस नाममालाका पाठ करता है, वह निःसंदेह सब प्रकारके भयसे मुक्त हो जायगा ।
'कोई शत्रुओंसे पीड़ित हो अथवा दुर्भेद्य बन्धनमें पड़ा हो, इन बत्तीस नामोंके पाठमात्रसे संकटसे छुटकारा पा जाता है। इसमें तनिक भी संदेहके लिये स्थान नहीं है।
यदि राजा क्रोधमें भरकर वधके लिये अथवा और किसी कठोर दण्डके लिये आज्ञा दे दे, या युद्धमें शत्रुओंद्वारा मनुष्य घिर जाय अथवा वनमें व्याघ्र आदि हिंसक जन्तुओंके चंगुलमें फँस जाय, तो इन बत्तीस नामोंका एक सौ आठ बार पाठमात्र करनेसे वह सम्पूर्ण भयोंसे मुक्त हो जाता है।
विपत्तिके समय इसके समान भयनाशक उपाय दूसरा नहीं है। देवगण ! इस नाममालाका पाठ करनेवाले मनुष्योंकी कभी कोई हानि नहीं होती। अभक्त, नास्तिक और शठ मनुष्यको इसका उपदेश नहीं देना चाहिये।
जो भारी विपत्तिमें पड़नेपर भी इस नामावलीका हजार, दस हजार अथवा लाख बार पाठ करता है। स्वयं करता या ब्राह्मणोंसे कराता है, वह सब प्रकारकी आपत्तियोंसे मुक्त हो जाता है।
सिद्ध अग्निमें मधुमिश्रित सफेद तिलोंसे इन नामोंद्वारा लाख बार हवन करे तो मनुष्य सब विपत्तियोंसे छूट जाता है। इस नाममालाका पुरश्चरण तीस हजारका है। पुरश्चरणपूर्वक पाठ करनेसे मनुष्य इसके द्वारा सम्पूर्ण कार्य सिद्ध कर सकता है।
मेरी सुन्दर मिट्टी की अष्टभुजा मूर्ति बनावे, आठों भुजाओंमें क्रमशः गदा, खड्ग, त्रिशूल, बाण, धनुष, कमल, खेट (ढाल) और मुद्गर धारण करावे । मूर्ति के मस्तकमें चन्द्रमाका चिह्न हो, उसके तीन नेत्र हों, उसे लाल वस्त्र पहनाया गया हो, वह सिंहके कंधेपर सवार हो और शूलसे महिषासुरका वध कर रही हो, इस प्रकारकी प्रतिमा बनाकर नाना प्रकारकी सामग्रियोंसे भक्तिपूर्वक मेरा पूजन करे।
मेरे उक्त नामोंसे लाल कनेरके फूल चढ़ाते हुए सौ बार पूजा करे और मन्त्र जप करते हुए पूएसे हवन करे। भाँति-भाँतिके उत्तम पदार्थ भोग लगावे ।
इस प्रकार करनेसे मनुष्य असाध्य कार्यको भी सिद्ध कर लेता है। जो मानव प्रतिदिन मेरा भजन करता है, वह कभी विपत्तिमें नहीं पड़ता ।'
देवताओंसे ऐसा कहकर जगदम्बा वहीं अन्तर्धान हो गयीं। दुर्गाजीके इस उपाख्यानको जो सुनते हैं, उनपर कोई विपत्ति नहीं आती।