Tripura Bhairavi Mantra | Mahavidya Mantra

Tripura Bhairavi Mantra - Mahavidya Mantra

📅 Sep 13th, 2021

By Vishesh Narayan

Summary Get All Material Comforts with Tripura Bhairavi Mantra. Bhairavi possesses the effulgence of a thousand rising suns. She has three eyes and wears a jeweled crown with the crest of the moon. Her lotus face is happy and smiling.


Get All Material Comforts with Tripura Bhairavi Mantra. Bhairavi possesses the brightness of a thousand rising suns. She has three eyes and wears a jeweled crown with the moon's crest.

Her lotus face is happy and smiling. She wears a red garment (generally made of silk), her breasts are smeared with blood, and she is adorned with a garland of severed human heads.

She has four hands and carries a rosary and a book. She makes gestures of knowledge and gives boons with the other two hands.

The name Bhairavi means "Terror" or "awe-inspiring". She is the Fifth of ten Mahavidyas. She is also called Tripura Bhairavi. "Tri" means three, "Pura" means fortress, castle, city, town, etc.

Tripura conveys three different stages of consciousness, i.e. active, dream, and deep sleep. She is in the form of all triads and once these triads are transcended; the Brahman is attained. In other words, once we have her grace, we can realize Shiva's consciousness. Hence She is called Tripura Bhairavi.

Tripura Bhairavi is set to be residing in Muladhara chakra. Her mantra consists of three letters and they all form an inverted triangle in the center of the Muladhara chakra.

She is the creator of the Muladhara chakra in the form of kama Rupa, which consists of three dots forming an inverted triangle, from which all triads are born, which ultimately leads to the creation of this universe.

This Tripura Bhairavi sadhana is performed to get all the material comforts in life. The ritual can provide you with magnetism and love all around. This sadhana should be done to achieve success in life.

How To Chant The Tripura Bhairavi Mantra

  • Start on Tuesday night after 10 pm and face north.
  • Worship Tripura Bhairavi Yantra or picture with flowers and incense.
  • Lit a ghee lamp before the picture of Tripura Bhairavi.
  • Chant 10 rosaries of this mantra for 21 consecutive days.
  • After that, Sadhna offers some gifts to the girls.
  • After 21 days, you will observe the divine grace of Tripura Bhairavi.

Tripura Bhairavi Mantra

।। ह सैं ह स करी ह सैं ।।

Ha: Saim Ha: Sa: Kreem Ha: Saim

Tripura Bhairavi Gayatri Mantra

 माँ त्रिपुर भैरवी की पूजा उपासना करने से व्यक्ति को सफलता, धन संपदा प्राप्ति के साथ सभी भव बंधन दूर हो जाते हैं। माँ त्रिपुर भैरवी की जयंती के दिन पूजा, मंत्र जप, हवन यज्ञ आदि कर्म करने से प्रसन्न होकर माता सारे दुख, क्लेश नष्ट हो जाते हैं।

शास्त्रों में माँ भैरवी के विभिन्न स्वरूप होते हैं जो इस प्रकार हैं- त्रिपुरा भैरवी, चैतन्य भैरवी, सिद्ध भैरवी, भुवनेश्वर भैरवी, संपदाप्रद भैरवी, कमलेश्वरी भैरवी, कौलेश्वर भैरवी, कामेश्वरी भैरवी, नित्याभैरवी, रुद्रभैरवी, भद्र भैरवी एवं षटकुटा भैरवी आदि। देवी भागवत के अनुसार महाकाली के उग्र और सौम्य दो रुपों में अनेक रुप धारण करने वाली दस महा-विद्याएं है। माँ का स्वरूप सृष्टि के निर्माण और संहार क्रम को जारी रखे हुए है। माँ त्रिपुर भैरवी तमोगुण एवं रजोगुण से परिपूर्ण हैं।

माँ त्रिपुर भैरवी के अन्य तेरह स्वरुप हैं इनका हर रुप अपने आप अन्यतम है। माता के किसी भी स्वरुप की साधना साधक को सार्थक कर देती है। माँ त्रिपुर भैरवी कंठ में मुंड माला धारण किये हुए हैं। माँ ने अपने हाथों में माला धारण कर रखी है। माँ स्वयं साधनामय हैं उन्होंने अभय और वर मुद्रा धारण कर रखी है जो सदैव अपने भक्तों को सौभाग्य प्रदान करती है। माँ ने लाल वस्त्र धारण कियए है, माँ के हाथ में विद्या तत्व है। माँ त्रिपुर भैरवी की पूजा में लाल रंग का उपयोग करने से माता अतिशीघ्र प्रसन्न हो जाती है।

माँ त्रिपुर भैरवी के बीज मंत्रों का जप करने से एक साथ अनेक संकटों से मुक्ति मिल जाती है। इन मंत्रों का जप करने वाला अत्यधिक धन का स्वामी बनकर जीवन में काम, सौभाग्य और शारीरिक सुख के साथ आरोग्य का अधिकारी बन जाता है। साथ ही मनोवांछित वर या कन्या को जीवनसाथी के रूप में प्राप्त करता है।

1- ।। ह्नीं भैरवी क्लौं ह्नीं स्वाहा:।।
2- ।। ॐ ऐं ह्रीं श्रीं त्रिपुर सुंदरीयै नमः।। 
3- ।। ॐ ह्रीं सर्वैश्वर्याकारिणी देव्यै नमो नम:।।

।।ध्यान।। 

उद्यद्भानुसहस्त्रकान्तिमरुणक्षौमां शिरोमालिकां।
रक्तालिप्तपयोधरां जपवटीं विद्यामभीतिं वरम्।
हस्ताब्जैदधतीं त्रिनेत्रविलसद्रक्तारविन्दशियं।
देवीं बद्धहिमांशुरक्तमुकुटां वन्दे समन्दस्मिताम्।। 

देवी के देह की कान्ति उदय होते हुए सूर्य के समान है। रक्त वर्ण वस्त्र पहिने, गले में मुण्डमाला और दोनों स्तन रक्त से भीगे हुए हैं। इनके चारों हाथों में जपमाला, पुस्तक, अभय मुद्रा तथा वर मुद्रा और ललाट में चन्द्र विद्यमान है। इनके तीनों नेत्र लाल कमल के समान है। मस्तक में रत्न जड़ित मुकुट और मुख पर मृदु हास्य विराजित है।

त्रिपुर भैरवी कवच 

भैरवी कवचस्यास्य सदाशिव ऋषिः स्मृतः।
छन्दोऽनुष्टुब् देवता  च भैरवी भयनाशिनी।

धर्मार्थकाममोक्षेषु विनियोगः प्रकीर्त्तितः।।
हसरैं मे शिरः पातु भैरवी भयनाशिनी।

हसकलरीं नेत्रंच हसरौश्च ललाटकम्।
कुमारी सर्व्वगात्रे च वाराही उत्तरे तथा।

पूर्व्वे च वैष्णवी देवी इन्द्राणी मम दक्षिणे।
दिग्विदिक्षु सर्व्वत्रैव भैरवी सर्व्वदावतु।

इदं कवचमज्ञात्वा यो जपेद्देविभैरवीम्।
कल्पकोटिशतेनापि सिद्धिस्तस्य न जायते।।

                ....................... 
भैरवी कवच के ऋषि सदाशिव, छन्द अनुष्टुप, देवता भयनाशिनी भैरवी और धर्मार्थ काम, मोक्ष की प्राप्ति के लिए इसका विनियोग कहा गया है।
“हसरैं” मंत्र रूपी देवी मेरे मस्तक की, “हसकलरीं” मंत्र रूपी देवी मेरे नेत्र की, “हसरौः” मंत्र रूपी देवी मेरे ललाट की और कुमारी मेरे गात्र की रक्षा करें। वाराही उत्तर दिशा में, वैष्णवी पूर्व दिशा में, इन्द्राणी दक्षिण में तथा भैरवी दिशा विदिशा में सर्वत्र सदा मेरी रक्षा करें।
इस कवच को बिना जाने जो कोई भैरवी मंत्र का जप करता है, सौ करोड़ कल्प में भी उसको सिद्धि प्राप्त नहीं हो सकती।

।।इति श्रीत्रिपुर भैरवी कवच सम्पूर्णं।।


LATEST POSTS


POPULAR POSTS


YOUTUBE POSTS


Shodashi Tripura Sundari Mantra


Kali Mantra to invoke quarrel


Rules Tara Sadhana


Dhumavati Shatnaam Stotra


NewsLetter

New articles, upcoming events, showcase… stay in the loop!