Shiv Panchakshri Stotra is a very compelling Stotra in impressing Lord Shiva and acquiring his blessings. Shiva is the destroyer of the trinity and is worshipped as the main deity by millions of Hindus.
Shiva is very easy to please and placate. Lord Shiva provides every boon to his followers in any form.
Shiva is one of the most important gods in the Hindu pantheon and is considered a member of the holy trinity of Hinduism with Brahma and Vishnu.
In Hinduism, the universe is thought to regenerate in cycles (every 2,160,000,000 years). Shiva destroys the universe at the end of each cycle which then allows for a new Creation.
Shiva is also the great ascetic, abstaining from all forms of indulgence and pleasure, concentrating rather on meditation as a means to find perfect happiness. He also has a darker side as the leader of evil spirits, and ghosts and as the master of thieves, villains, and beggars.
Shiva is the most important Hindu god for the Shaivism sect, the patron of Yogis and Brahmins, and also the protector of the Vedas, the sacred texts.
The holy word chanted to worship him is made of five letters and is popularly called Panchakshara- “Na Ma Si Va ya”. In this popular Stotra, each of these letters is considered as him and he is praised for his great qualities.
Shiv Panchakshari Stotra Text
शिव पंचक्षरी स्तोत्र
नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय
भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय
तस्मै “न” काराय नमः शिवाय ॥ 1 ॥
naagendrahaaraay trilochanaay
bhasmaangaraagaay maheshvaraay .
nityaay shuddhaay digambaraay
tasmai “na” kaaraay namah shivaay . 1 .
जिनके कण्ठमें साँपोंका हार है, जिनके तीन नेत्र हैं, भस्म ही जिनका अङ्गराग (अनुलेपन) है; दिशाएँ ही जिनका वस्त्र हैं [अर्थात् जो नग्न हैं], उन शुद्ध अविनाशी महेश्वर 'न' कारस्वरूप शिवको नमस्कार है ॥ १ ॥
My salutations to the letter “Na”, which is Shiva,
Who wears as garland the king of snakes.
Who has three eyes,
Who wears ash all over Him,
Who is the greatest Lord,
Who is forever,
Who is the cleanest,
And who wears the directions themselves as dress
मन्दाकिनी सलिल चन्दन चर्चिताय
नन्दीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय ।
मन्दार मुख्य बहुपुष्प सुपूजिताय
तस्मै “म” काराय नमः शिवाय ॥ 2 ॥
mandaakinee salil chandan charchitaay
nandeeshvar pramathanaath maheshvaraay .
mandaar mukhy bahupushp supoojitaay
tasmai “ma” kaaraay namah shivaay . 2 .
गङ्गाजल और चन्दनसे जिनकी अर्चा हुई है, मन्दार-पुष्प तथा अन्यान्य कुसुमोंसे जिनकी सुन्दर पूजा हुई है, उन नन्दीके अधिपति प्रमथगणोंके स्वामी महेश्वर 'म' कारस्वरूप शिवको नमस्कार है ॥ २ ॥
My salutations to the letter “Ma”, which is Shiva,
Who is bathed by the waters of the Ganges,
Who applies sandal paste all over him,
Who has Lord Nandi as his chieftain,
Who is the greatest lord,
And who is worshipped by Mandhara and many other flowers?
शिवाय गौरी वदनाब्ज बृन्द
सूर्याय दक्षाध्वर नाशकाय ।
श्री नीलकण्ठाय वृषभध्वजाय
तस्मै “शि” काराय नमः शिवाय ॥ 3 ॥
shivaay gauree vadanaabj brnd
sooryaay dakshaadhvar naashakaay .
shree neelakanthaay vrshabhadhvajaay
tasmai “shi” kaaraay namah shivaay . 3.
जो कल्याणस्वरूप हैं, पार्वतीजीके मुखकमलको विकसित (प्रसन्न) करनेके लिये जो सूर्यस्वरूप हैं, जो दक्षके यज्ञका नाश करनेवाले हैं, जिनकी ध्वजामें बैलका चिह्न है, उन शोभाशाली नीलकण्ठ 'शि' कारस्वरूप शिवको नमस्कार है ॥ ३ ॥
My salutations to the letter “Si”, which is Shiva,
Who is peace personified,
Who is like Sun to the Lotus face of Gowri
Who destroyed the fire sacrifice of Daksha
Who has a blue neck,
And who has a bull in his flag?
वशिष्ठ कुम्भोद्भव गौतमार्य
मुनीन्द्र देवार्चित शेखराय ।
चन्द्रार्क वैश्वानर लोचनाय
तस्मै “व” काराय नमः शिवाय ॥ 4 ॥
vashishth kumbhodbhav gautamaary
muneendr devaarchit shekharaay .
chandraark vaishvaanar lochanaay
tasmai “va” kaaraay namah shivaay . 4 .
वसिष्ठ, अगस्त्य और गौतम आदि श्रेष्ठ मुनियोंने तथा इन्द्र आदि देवताओंने जिनके मस्तककी पूजा की है, चन्द्रमा, सूर्य और अग्नि जिनके नेत्र हैं, उन 'व' कारस्वरूप शिवको नमस्कार है ॥ ४ ॥
My salutations to the letter “Va”, which is Shiva,
Who is worshipped by great sages like,
Vasishta, Agasthya, and Gotham,
As also the devas,
And who has sun, moon, and fire as his three eyes?
यज्ञ स्वरूपाय जटाधराय
पिनाक हस्ताय सनातनाय ।
दिव्याय देवाय दिगम्बराय
तस्मै “य” काराय नमः शिवाय ॥ 5 ॥
yagy svaroopaay jataadharaay
pinaak hastaay sanaatanaay .
divyaay devaay digambaraay
tasmai “ya” kaaraay namah shivaay . 5.
जिन्होंने यक्षरूप धारण किया है, जो जटाधारी हैं, जिनके हाथमें पिनाक है, जो दिव्य सनातन पुरुष हैं, उन दिगम्बर देव 'य' कारस्वरूप शिवको नमस्कार है ॥ ५ ॥
My salutations to the letter “Ya”, which is Shiva,
Who takes the form of Yaksha,
Who has a tufted hair,
Who is armed with a spear,
Who is forever filled with peace,
Who is godly,
Who is the great God,
And who wears the directions themselves as a dress.
पञ्चाक्षरमिदं पुण्यं यः पठेच्छिव सन्निधौ ।
शिवलोकमवाप्नोति शिवेन सह मोदते ॥
panchaaksharamidan punyan yah pathechchhiv sannidhau .
shivalokamavaapnoti shiven sah modate .
जो शिवके समीप इस पवित्र पञ्चाक्षरका पाठ करता है, वह शिवलोकको प्राप्त करता और वहाँ शिवजीके साथ आनन्दित होता है ॥ ६
Those who read these holy five letters are great,
In the temple of Shiva,
Would go to the world of Shiva,
And be forever happy with Him.
Click Here To Listen to The Stotra
विभिन्न कामनाओं के लिए पंचाक्षर मन्त्र का प्रयो
विभिन्न कामनाओं के लिए गुरु से मन्त्र ज्ञान प्राप्त करके नित्य इसका ससंकल्प जप करना चाहिए और पुरश्चरण भी करना चाहिए।
- –दीर्घायु चाहने वाला गंगा आदि नदियों पर पंचाक्षर मन्त्र का एक लाख जप करे व दुर्वांकुरों, तिल व गिलोय का दस हजार हवन करे।
- –अकालमृत्यु भय को दूर करने के लिए शनिवार को पीपलवृक्ष का स्पर्श करके पंचाक्षर मन्त्र का जप करे।
- –चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के समय एकाग्रचित्त होकर महादेवजी के समीप जो दस हजार जप करता है, उसकी सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं।
- –विद्या और लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए अंजलि में जल लेकर शिव का ध्यान करते हुए ग्यारह बार पंचाक्षर मन्त्र का जप करके उस जल से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए।
- –एक सौ आठ बार पंचाक्षर मन्त्र का जप करके स्नान करने से सभी तीर्थों में स्नान का फल मिलता है।
- –प्रतिदिन एक सौ आठ बार पंचाक्षर मन्त्र का जप करके सूर्य के समक्ष जल पीने से सभी उदर रोगों का नाश हो जाता है।
- –भोजन से पूर्व ग्यारह बार पंचाक्षर मन्त्र के जप से भोजन भी अमृत के समान हो जाता है।
- –रोग शान्ति के लिए पंचाक्षर मन्त्र का एक लाख जप करें और नित्य १०८ आक की समिधा से हवन करें।
‘शिव’ नामरूपी मणि जिसके कण्ठ में सदा विराजमान रहती है, वह नीलकण्ठ का ही स्वरूप बन जाता है। शिव नाम रूपी कुल्हाड़ी से संसाररूपी वृक्ष जब एक बार कट जाता है तो वह फिर दोबारा नहीं जमता। भगवान शंकर पार्वतीजी से कहते हैं कि कलिकाल में मेरी पंचाक्षरी विद्या का आश्रय लेने से मनुष्य संसार-बन्धन से मुक्त हो जाता है। मैंने बारम्बार प्रतिज्ञापूर्वक यह बात कही है कि यदि पतित, निर्दयी, कुटिल, पातकी मनुष्य भी मुझमें मन लगा कर मेरे पंचाक्षर मन्त्र का जप करेंगे तो वह उनको संसार-भय से तारने वाला होगा।
यह साधना मूल रूप से भगवान् शिव की कृपा प्राप्ति हेतु है और पंचाक्षरी मन्त्र से शिवत्व की प्राप्ति भी सहज सम्भव है। इतिहास और हमारे पुराण प्रमाण हैं कि भगवती पार्वती ने भी इसी मन्त्र के द्वारा भगवान् शिव को प्राप्त करने के लिए पहला कदम बढ़ाया था। शिव यानि परब्रह्म और परब्रह्म की प्राप्ति यानी मूल उत्स से लेकर सहस्त्रार तक पहुँचने की क्रिया।